बार-बार अवमानक मावा बनाकर विक्रय करने पर उन्हेल की 2 फर्मों के विरूद्ध धारा-272 एवं 420 के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री शैलेष कुमार गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में विगत दिनों उन्हेल के मावा व्यापारी अतुल सर्राफ फर्म पुखराज इंटरप्राइजेस द्वारा अवमानक मावा बनाकर विक्रय करने के चार प्रकरण बनाये गये थे एवं राजेन्द्र कुमार जैन, विशाल जैन एवं रितेश जैन फर्म ओसवाल ट्रेडर्स ग्राम रूपाखेड़ी उन्हेल नागदा के भी अवमानक मावा के पांच प्रकरण बनाये गये थे। उक्त पुनरावृत्ति वाले प्रकरण में खाद्य प्रयोगशाला की रिपोर्ट में मावे में वनस्पति की मिलावट की पुष्टि होने से दोनों फर्मों के विरूद्ध भादंसं की धारा-272 एवं 420 के अन्तर्गत उन्हेल थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया है।