प्रहलाद मोदी उज्जैन की धार्मिक यात्रा पर, बाबा महाकाल के किये दर्शन

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी उज्जैन में धार्मिक यात्रा के दौरान महाकाल दर्शन करने पहुंचे। महाकाल मंदिर में उन्होंने विशेष रूप से प्राचीन श्री साक्षी गोपाल मंदिर में जाकर भी दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया।

साक्षी गोपाल मंदिर की पुजारी श्रीमती शारदा चतुर्वेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी महाकाल दर्शन के दौरान साक्षी गोपाल जी के भी दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पूजन कर आशीर्वाद लेकर पुजारी से कहा कि साक्षी गोपाल के दर्शन से ही मेरी उज्जैन आकर महाकाल  के दर्शन करने की साक्षी मिलेगी इसलिए यहां आया हूं। उनके साथ परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे। साक्षी गोपाल की पुजारी श्रीमती शारदा चतुर्वेदी ने उन्हें भगवान के आशीर्वाद स्वरूप तुलसी व अन्य प्रसाद दिया।