अतिक्रमण हटाने के विरोध में महिला ने की आत्मदाह की कोशिश,20 फीसदी तक झुलसी महिला का इंदौर में इलाज जारी

देवास,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) देवास जिले के सतवास ग्राम में गुरुवार को एक महिला ने आत्मदाह की कोशिश की. अतिक्रमण के खिलाफ महिला की जमीन पर कार्रवाई हुई थी जिसके बाद उसने आत्मदाह की कोशिश की. पीड़ित महिला के पति ने कहा कि अधिकारियों ने उसके खेत से जोड़ने वाली सड़क को काटने की कोशिश की है जिससे उसका परिवार परेशान है. घटना के बारे में देवास के एडिशनल एसपी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि महिला को हल्के जख्म आए हैं और स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया है जहां उसका इलाज चल रहा है.आत्मदाह की इस घटना में महिला 20 फीसदी तक झुलस गई. उसे इलाज के लिए इंदौर भेजा गया है. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारियों पर भी हमले की भी खबर है. पुलिस ने बाद में सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर कुछ लोगों पर मामला दर्ज किया है.कुछ दिन पहले एक ऐसी ही घटना यूपी के अमेठी में हुई थी. अमेठी में एक महिला ने अपनी बेटी के साथ लखनऊ राजभवन के सामने आत्मदाह की कोशिश की. बाद में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. महिला का आरोप था कि जमीन पर अतिक्रमण को लेकर उसने पुलिस में शिकायत की लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई.