शाहरूख खान को भेजा जेल,मामला पानी की मोटर चोरी करने का

देवास,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र खाण्डेगर ने बताया कि फरियादी ग्राम अजनास में रहता है और उसकी खेती अजनास भीलखेडी रोड पर है मेरे खेत में तालाब है उक्त तालाब में सिचाई करने के लिए ओपन मोटर पंप डलवाया था दिनांक 01.04.2020 को सुबह करीब 10ः00 बजे मेरे तालाब में मोटर पंप था लेकिन जब मैं करीब शाम 07ः00 बजे वापस खेत में पानी देने के लिए मोटर चालू करने आया तो तालाब में मोटर पंप वहां नहीं था जब उक्त मोटर पंप की आसपास तलाश की तो उक्त मोटर पंप के बारे में पता नही चला जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। आज दिनांक 07.04.2020 को मै मेरे गांव के जगदीश गुर्जर की मोटरवायडिंग की दुकान पर पंखा सुधरवाने लिये गया था जहां एक ओपन मोटर पंप रखा था मेरे मोटर पंप में बुश वाली नई प्लेट लगी हुई थी एवं उसके होल चोडे थे वही मोटर पंप  दुकान पर रखा हुआ था मैंने जगदीश गुर्जर के लड़के से पूछा कि ये मोटर पंप तुम्हारी दुकान पर कैसे आया तो दीपक ने बताया कि शाहरूख खान निवासी अगरदा टप्पर का ये मोटर पंप सुधरवाने के लिए कल रखकर गया था शाहरूख ने ही उक्त मोटर पंप चुराया है आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था। जहां शासन की ओर से एडीपीओ रमेश कारपेन्टर द्वारा आपत्ति का विरोध कर आरोपी को जेल भेजा गया।
प्रतिकात्मक चित्र-