नानाखेड़ा बस स्टेंड पर जलाई बसों का पत्रकार वार्ता में खुलासा,आरोपी के बयान से परे हे घटना

उज्जैन ।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)   नानाखेड़ा बस स्टेंड पर जलाई गई खड़ी हुई  10 बसों का एएसपी रूपेश द्विवेदी पत्रकार वार्ता में शुक्रवार को खुलासा किया है, घटना में थाने के समीप ही रहने वाले झुग्गी बस्ती के एक युवा को आरोपी बनाया गया है, घटना का कारण बस से चुराई गई एक बैटरी की चोरी को छुपाने के लिए की गई आगजनी बताया गया है

एएसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि 4 जून की अलसुबह नानाखेड़ा बस स्टैंड में खड़ी पल्लवी ट्रेवल्स की बसों में अचानक धमाके के साथ आग लग गई थी, आगजनी के खुलासे के लिए कई पहलू पर जांच की इसी दौरान पुलिस को किसी ने बताया कि नानाखेड़ा थाने के समीप ही ग्रामीण बैंक के पीछे बनी झुग्गी में रहने वाले धार झबुआ के निवासी 21 वर्षीय रामचन्द्र पिता गंगापुरी को उस दौरान वहां देखा गया था जब पुलिस ने रामचन्द्र से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पल्लवी ट्रेवल्स की बस में बैठकर शराब पी रहा था तो उसे बस की देखभाल करने वाले युवक ने मारपीट कर भगा दिया था जिसका उसे मलाल था, 4 जून की रात उसने एक बस से बैटरी चुरा ली जब उसे लगा कि वह पकड़ा जाएगा तो उसने गाड़ी से पेट्रोल निकालकर एक बस पर छिड़क दिया ताकि बैटरी चोरी के निशान न मिले, लेकिन बसें पास पास खड़ी होने के कारण सभी बसों ने आग पकड़ ली ।

ये उठ रहे सवाल
1- पल्लवी ट्रेवल्स के मालिक ने लॉक डाउन के दौरान प्रशासन द्वारा मजदूरों को छोड़ने के लिए लगाई गई एक अन्य ट्रेवल्स मालिक की शिकायत की थी जिसका लाखो का भुगतान अटका पड़ा है, सभी को शुरुआत से संदेह था कि इसी शिकायत के चलते  यह आगजनी हुई है लेकिन पुलिस के सूत्र इससे बिल्कुल भी मिलान नही खा रहे है ।
2– पुलिस और फोरेंसिक टीम शुरुआत से यह कह रही थी कि सभी बसों को डीजल, पेट्रोल डालकर आग लगाया गया है और सभी मे एक साथ सुलग रही आग भी इसी और इशारा कर रही थी फिर आखिर एक बस में लगी आग से 10 बसे कैसे जल सकती है और वह भी इस तरह धूधू कर , तेज बारिश में बसों का बगैर पेट्रोल डाले इस तरह जलना भी समझ से परे है ।
3– जब आरोपी से इस सबंध में सवाल किए गए तो वह चुपचाप खड़ा रहा सिर्फ इतना ही कह पाया कि वह नशे में था, पुलिस ने भी आरोपी से मीडिया को चर्चा नही करने दी|
4– आरोपी पर आधादर्जन मामले दर्ज है जिनमें मामूली मारपीट और चोरियां है उस पर इस तरह का कोई बड़ा मामला दर्ज नही है
5– यह भी संदेह है कि इस बड़े मामले में आरोपी का शामिल होना नानाखेड़ा थाना पुलिस का ही कोई कमाल नजर आ रहा है ।

इस खुलासे में सीएसपी एचआर बाथम, टीआई सतनाम सिंह और एसआई मुनेन्द्र गौतम की भूमिका अहम रही ।