राज्यसभा के लिए 19 जून को चुनाव,विधायकों के लिए भाजपा ने डिनर का रखा आयोजन

भोपाल,(स्वदेश mp न्यूज़…संजय कुमार जैन) मध्य प्रदेश में 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर दोनों पार्टियों ने कमर कस ली है. 19 जून को मध्य प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर दोनों पार्टियों के सामने अपने विधायकों को एकजुट रखने की बड़ी चुनौती है. कांग्रेस ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर विधायकों की बैठक बुलाई है. वहीं बीजेपी ने अपने विधायकों को गुरुवार शाम भोपाल बुलवाया है. गुरुवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक भाजपा कार्यालय में होगी. बैठक के बाद विधायकों के लिए पार्टी ने डिनर का भी आयोजन रखा है. बता दें कि शुक्रवार को राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव होना है. बीजेपी ने जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया को राज्यसभा चुनाव के लिए खड़ा किया है.

(फाइल फोटो)