असहाय लोगों का सहायक,स्वर्णिम भारत मंच भोजन व्यवस्था में त्वरित सक्रिय

उज्जैन। (स्वदेश mp न्यूज़…. राजेश सिंह भदौरिया बंटी) विगत कुछ वर्षों से लगातार गरीब व  असहाय लोगों की मदद एवं भोजन व्यवस्था लिए सदैव तैयार रहने वाला स्वर्णिम भारत मंच के दिनेश श्रीवास्तव ने कोरोना महामारी के चलते हुए भी अपनी सेवाओं को निरंतर रखते हुए प्रतिदिन लगभग 12000 भोजन के पैकेट तैयार कर गरीब एवं असहाय लोगों को प्रतिदिन वितरित कर रहे हैं। लॉक डाउन लगने से गरीब लोगों को भोजन समय पर नहीं मिल रहा था परंतु स्वर्णिम भारत मंच के दिनेश श्रीवास्तव एवं उनकी पूरी टीम ने लॉक डाउन के दौरान सड़क किनारे गरीब एवं असहाय लोगों की भूख मिटाने का काम निरंतर जारी रखा।

मंगलवार को एक साधु महाराज भोजन के लिए दर-दर भटक रहे थे । स्वदेश mp न्यूज़ से मुलाकात के बाद उन्होंने हमें बताया कि जब से देश मे लॉक डाउन लगा है मैं एक धर्मशाला में  ठहरा हूं मुझे भोजन की आवश्यकता है कृपया सामाजिक संगठनों से कहकर मुझे भोजन उपलब्ध करवा दे इसके बाद हमने कुछ सामाजिक संगठनों को s.m.s. के माध्यम से सूचित किया  जिनमे से स्वर्णिम भारत मंच ने मैसेज पहुंचने के मात्र 10 मिनट में फोन लगाकर कहा कि मैं साधु बाबा का के लिए भोजन उपलब्ध करवा दूंगा और उन्होंने संस्था के चेतन श्रीवास्तव एवं उनकी टीम भोजन लेकर समय पर उन साधु बाबा के पास पहुंचे ।इस त्वरित व्यवस्था की  साधु बाबा ने हृदय से प्रशंसा की।