बीजेपी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस, विधायकों के अपहरण का आरोप

भोपाल,(स्वदेश mp न्यूज़…संजय कुमार जैन) मध्य प्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. कांग्रेस विधायक दल ने मंगलवार को बीजेपी पर अपने 16 विधायकों के अपहरण का आरोप लगाया है और विधायकों की रिहाई के लिए सर्वोच्च अदालत से रास्ता मांगा है. आप को बता दें कि कांग्रेस के 16 विधायक पार्टी से बगावत कर चुके हैं. वे बेंगलुरु के रिजॉर्ट में रुके हुए हैं. बागी विधायक राज्यपाल लालजी टंडन को अपना इस्तीफा भेज चुके हैं, जिसे अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है.बागी विधायक हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमे के हैं. विधायकों का कहना है कि हमारे नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं. हालांकि, विधायकों का कहना है कि अभी उन्होंने बीजेपी में जाने पर फैसला नहीं लिया है, वे इसपर विचार करने के बाद फैसला करेंगे.इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में मध्य प्रदेश मामले को लेकर सुनवाई हुई. अदालत ने मध्य प्रदेश सरकार को स्टैंडिंग काउंसिल के जरिए नोटिस जारी किया है. इसके अलावा कांग्रेस और स्पीकर को भी नोटिस जारी किया गया है.

फ़ाइल् फोटो