उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) उज्जैन में शासकीय पदों पर सेवा देने वाले एवं महाकाल मंदिर के पूर्व प्रशासक श्री आनन्द कुमार शर्मा को पुन: महाकाल की नगरी उज्जैन में सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है | शिवरात्रि के दिन राज्य शासन ने एक आदेश जारी कर 2001 बैच के आईएएस अधिकारी श्री आनन्द कुमार शर्मा को उज्जैन संभाग का कमिश्नर नियुक्त किया है। इसके पूर्व श्री शर्मा सागर में कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान कमिश्नर श्री अजीत कुमार का स्थानान्तरण आरसीपीव्ही नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में संचालक के पद पर किया गया है।