घायल नीलगाय के बछड़े को कुत्तों से बचाकर वन विभाग पहुचाया,100 डायल की एक सराहनीय पहल

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) शुक्रवार को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला उज्जैन थाना नागदा क्षेत्र मे पोवाल्या गाँव के पास एक नीलगाय का बछड़ा अपने झुण्ड से बिछड़ गया है तथा उसे कुत्तों ने घायल कर दिया है । राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम के व्दारा सूचना मिलते ही तत्काल थाना नागदा , वन विभाग एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम उज्जैन को सूचित करते हुये डायल -100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) को रवाना किया गया । प्राप्त जानकारी अनुसार एक नीलगाय का बछड़ा पोवाल्या गाँव के पास अपने झुंड से बिछड़ गया था एवं उसे कुत्तों द्वारा हमला कर घायल कर दिया था । स्थानीय लोगों द्वारा देखे जाने पर उसकी सूचना डायल-100 को दी जिस पर कार्यवाही करते हुये तत्काल डायल 100 एफ़आरवी को घटना स्थल पर रवाना किया गया । बछड़े को डायल-100 स्टाफ आरक्षक जितेन्द्र सिंह सेंगर तथा पायलट आनन्द सिंह द्वारा तत्काल उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया तथा उपचार उपरान्त वन विभाग डिपो नागदा के सुपुर्द किया । आपातकाल मे वन्य जीवों की सुरक्षा तथा सहायता के प्रति डायल 100 स्टाफ का यह कार्य सराहनीय है ।