पुलिस अधिक्षक अतुलकर से की निष्पक्ष व उचित कार्यवाही करने की मांग

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) उज्जैन शहर में कांग्रेस पार्टी के दो गुटों का विवाद पार्टी दफ्तर से बाहर निकल कर अब सड़क पर आचुका है,दोनों ही गुट अब पुलिस की शरण में है,शुक्रवार को ब्राह्मण समाज,युवक कांग्रेस,महिला संगठन एवं ज़िला अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर को  ज्ञापन सोप कर निष्पक्ष व उचित कार्यवाही करने की मांग की | मारपीट के इस मामले में ज़िला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अशोक यादव ने ज्ञापन देते हुए पुलिस अधीक्षक को बताया कि कांग्रेस नेता हिमांशु जोशी अभिभाषक है और वे 24 अगस्त को सुबह से ही  निजी वाहन से उज्जैन से इंदौर गए थे और उसी रात 9 .30 बजे उज्जैन आये जिसकी पुष्टि टोल नाके पर लगे cctv कमरे से हुई है | पुलिस कंट्रोल रूम पर पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर को  ज्ञापन देने वालो में ज़िला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अशोक यादव,भगत सिंह चावड़ा,प्रकाश चोबे,शेलेष मनाना,अजय शंकर तिवारी,अमित कुमार मिश्रा,रवि शुक्ला,सुरेन्द्र चतुर्वेदी,अनील सिंह चंदेल,ओम सारवान ,जे.पी.हरदेनिया,हरदयाल सिंह ठाकुर,चंद्रभान सिंह चंदेल,नारायण सिंह भाटिया,ऋतुराज सिंह सहित सेकड़ो लोग मोजूद थे |