नवजात को सांस लेने में परेशानी पर विमान की इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग,  नहीं बची जान

इंदौर।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) इंदौर का देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल कल एक दर्दनाक घटना का साक्षी बना। जयपुर से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में एक नवजात को सांस लेने में परेशानी पर विमान की इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बच्चे को तुरंत सीपीआर देते हुए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया, लेकिन बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी।

विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (आईएक्स-1240) जयपुर से शाम 5.30 बजे रवाना होकर रात 8.10 बजे बेंगलुरु पहुंचती है। कल सफर के दौरान इस फ्लाइट में सवार एक बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी। इस पर पायलट ने नजदीकी एयरपोर्ट इंदौर होने पर यहां शाम 7.20 बजे संपर्क किया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विमान को इंदौर एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति देने के साथ ही एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी घोषित की। उपचार के लिए एयरोब्रिज पर ही डॉक्टर की टीम तैनात थी। 7.50 बजे विमान के लैंड करते ही बच्चे को तुरंत बाहर लाया गया।

विमान में भी डॉक्टर दे रहे थे सीपीआर
विमान में जब बच्चे की तबीयत बिगड़ी तो फ्लाइट स्टाफ ने विमान में किसी डॉक्टर होने की पूछताछ की। इस पर विमान में मौजूद एक डॉक्टर ने तुरंत बच्चे की जांच की और सांस लेने में परेशानी को देखते हुए तुरंत सीपीआर देना शुरू किया। इंदौर में बच्चे के उतरते ही एयरपोर्ट पर मौजूद डॉक्टर भी बच्चे को सीपीआर देते हुए एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां से उसे डॉल्फिन हॉस्पिटल भेजा गया, लेकिन यहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *