नाबालिग लड़की का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया, आरोपियों ने अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर की दरिंदगी

मंडला।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मध्य प्रदेश के मंडला जिले से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने इस गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 26 दिसंबर को मंडला कोतवाली थाने में नाबालिग के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जब पुलिस ने पीड़िता को बरामद किया और उससे पूछताछ की, तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने अलग-अलग समय और अलग-अलग स्थानों पर उसके साथ बलात्कार किया। इन स्थानों में होटल, घर और अन्य जगहें शामिल हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फौरन एक्शन लिया।

गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों में दो नाबालिग हैं, जिन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। बाकी तीन वयस्क आरोपियों को जेल भेजा गया है।मंडला एसपी रजत सकलेचा ने बताया कि दो फरार आरोपियों की तलाश तेजी से की जा रही है। पूरी टीम लगी हुई है और जल्द ही उन्हें भी पकड़ा जाएगा। एसपी ने कहा कि जांच जारी है और पीड़िता को पूरा न्याय दिलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *