उज्जैन में कुत्तों का आतंक,छोटे बच्चों में डर का माहौल

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)   उज्जैन शहर में इन दिनों आवारा कुत्तो आतंक बना हुआ है कमरी मार्ग ,ढाबा रोड़,क्षिप्रा विहार,त्रिवेणी विहार,नाना खेडा,नील गंगा सहित आगर रोड़ स्थित इंदिरा नगर तथा 90 क्वाटर क्षेत्र में कुत्तों और सूअरों का आतंक बना हुआ है। रात में यहां रहवासियों का निकलना दूभर हो गया है कुत्तों ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया पर नगर निगम अपनी आखें बंद कर सोया है | इंदिरा नगर विकास समिति अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव ने बताया कि इंदिरा नगर के जमादार असलम खान को कई बार शिकायत की फिर भी उन्होंने आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। आवारा कुत्तों के आतंक के कारण यहां के रहवासियों द्वारा रात में निकलना दुभर हो गया है। आवारा कुत्तों द्वारा गाड़ियों के कवर फाड़ दिये जाते हैं, घरों के अंदर से चप्पल जूते उठाकर ले जाते हैं। कई बार लोगों के पीछे पड़ते हैं जिससे बड़ी अनहोनी होने की आशंका बनी हुई है वहीं छोटे बच्चों को लेकर भी डर का माहौल है। आवारा सूअरों द्वारा भी रात में आतंक का माहौल रहता है। मंगेश श्रीवास्तव तथा रहवासियों द्वारा नगर निगम कमिश्नर के नाम पत्र लिखकर मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या को दूर किया जाए साथ ही असलम खान को तुरंत बर्खास्त किया जाए।