तीन तलाक पर वोटिंग, कांग्रेस का एक विकेट गिरा

नई दिल्ली, (स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)   राज्यसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा चल रही है. मोदी सरकार की कोशिश है कि इस बिल को आज ही पास करा लिया जाए. ऊपरी सदन में एनडीए कमजोर है और इस बीच वोटिंग से पहले भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के घर में सेंधमारी कर दी है. राज्यसभा सांसद और अमेठी के राजा कहे जाने वाले संजय सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और जल्द ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थामेंगे. राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू ने उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है.

कांग्रेस के घर में बीजेपी की सेंधमारी

तीन तलाक बिल लोकसभा से तो पास हो गया है लेकिन राज्यसभा में विपक्ष मजबूत है. इसलिए बीजेपी को यहां पर दिक्कत हो सकती है और पार्टी अब हर तरीके से बिल को पास कराना चाहती है. इस बीच संजय सिंह का राज्यसभा से इस्तीफा देना और बीजेपी आने की बात कहना घर में सेंधमारी ही कहा जाएगा.

संजय सिंह के इस्तीफे के बाद अब कांग्रेस के पास राज्यसभा में सिर्फ 47 सांसद ही हैं. हालांकि, भाजपा के बाद वह अब भी सदन में दूसरी बड़ी पार्टी है.