सोशल मीडिया पर गढ़कालिका मंदिर की महिला पुजारी पर गलत टिप्पणी, आरोपी को पुलिस ने पकड़ा,शिकायत के बाद जीवाजीगंज थाने में प्रकरण 

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) उज्जैन के प्रसिद्ध गढ़कालिका मंदिर की शासकीय पुजारी महंत करिश्मा नाथ पर गलत व अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए चंद्रावतीगंज निवासी मनोज योगी नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया के इस्टाग्राम पर अपने स्वयं के अकाउंट से उनकी एक धार्मिक यात्रा के वीडियो पर टिप्पणी की थी।
इसकी जानकारी लगने के बाद महंत करिश्मा नाथ ने जीवाजीगंज थाने पहुंचकर उक्त युवक के खिलाफ मय प्रमाण के लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच की तो जानकारी सही पाई गई। इस पर मनोज योगी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर एसडीएम की कोर्ट में पेश किया था जहां से उसे केंद्रीय भैरवगढ़ जेल भेज दिया गया। शिकायत में महंत करिश्मा नाथ ने बताया कि वे हाल ही में राजस्थान यात्रा पर गए थे। इसी दौरान 10 दिसंबर को उनके मंदिर पर कार्यरत लक्ष्यजीत तिवारी ने उनका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर जारी किया था। इस वीडियो पर मनोज योगी ने गलत व अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए उनके खिलाफ टिप्पणी की थी। पुलिस ने महिला से अभद्रता और आईटी एक्ट का उल्लंघन मानते हुए उक्त युवक पर 151 में कार्रवाई की। 
file photo-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *