उज्जैन |(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) उज्जैन में महाकाल लोक के निर्माण के बाद रेल यात्रियों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि तथा निकट भविष्य में उज्जैन-आगर -झालावाड़ , इंदौर -खण्डवा नयी रेल लाईन बन जाने पर कुशल नियन्त्रण हेतु एक नवीन मंडल रेल कार्यालय की स्थापना समय की मांग है और प्रचुर रेल भूमि उपलब्ध होने के कारण उज्जैन ही नए मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय हेतु सर्वाधिक उपयुक्त स्थल रहेगा | अतः उज्जैन में नया मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थापित होना चाहिए |
इस आशय की मांग सजग उज्जैन मंच के सचिव सतीश मेहता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को पत्र लिखकर की है जानकारी देते हुए संस्था सजग उज्जैन मंच के आशीष चौरे ने बताया कि इसी तरह का पत्र हेमंत भोपाले ने भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लिखा है |
file photo-
