उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) उज्जैन के भैरवगढ़ रोड स्थित मां बगलामुखी धाम मंदिर पर शारदीय नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन कुमकुम अर्चना की जाएगी। योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज के सानिध्य में यहां 51 पंडितों के द्वारा प्रतिदिन देवी पाठ, हवन-पूजन आदि अनुष्ठान किए जाएंगे जिसकी शुरुआत नवरात्रि के पहले दिन सोमवार से हो गई।
योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज ने बताया कि मां बगलामुखी को अर्पित किया गया सिद्ध किया हुआ कुमकुम नवरात्रि की अष्टमी, नवमी को श्रद्धालुओं को मां के आशीर्वाद स्वरूप निशुल्क ही वितरित किया जाएगा। मंदिर में प्रतिदिन सुबह अभिषेक-पूजन व शाम को ढोल-नगाड़ों से महाआरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। नवरात्रि के दौरान मंडली द्वारा भजन संध्या भी की प्रस्तुति भी दी जाएगी। मंदिर में रंगीन पताकाओं से सजावट की गई है जो देखते ही बन रही है। मां को सोने-चांदी के आभूषणों से शृंगारित किया जा रहा है।
