अग्रवंशीय वोमेंस क्लब ने किया श्री राधा कृष्ण के ब्यावला का भव्य आयोजन,भांडीर वन में निकली भगवान श्री कृष्ण की बारात,वृंदावन की गोपियों ने किया रास नृत्य

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौयारि बंटी) अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत अग्रवंशीय वूमेंस क्लब द्वारा राधा कृष्ण ब्यावला व महारास का दिव्य और भव्य आयोजन किया गया जिसमें भगवान श्री कृष्ण की भव्य बारात और विवाह की समस्त रस्मे की गई।
अग्रवंशीय वूमेंस क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रितु मयूर अग्रवाल ने बताया कि भगवान श्री कृष्णा और राधा रानी के विवाह का दिव्य और भव्य आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध कथाचार्य अनिल शर्मा के श्रीमुख से संपूर्ण कथा का वृतांत सभी अग्र बंधु और मात्र शक्तियों ने श्रवण किया।  स्थानीय महाकाल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अग्र समाज जन उपस्थित थे। कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्ण की भांडीर वन से भव्य बारात निकाली गई और हल्दी मेहंदी की रस्म की गई साथ ही वृंदावन के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रास नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। बारातियों का स्वागत शैलेंद्र मित्तल ( इस्कॉन), ललिता मित्तल, श्रीमती बीना गर्ग, मनीषा शिव अग्रवाल, हेमलता गुप्ता, मंजू अग्रवाल, मोना अग्रवाल,मनीषा अग्रवाल (वी डी), निकिता बजाज,शारदा गर्ग,सपना अग्रवाल,नीलम मित्तल,नम्रता अग्रवाल, पलक बंसल,भारती पारसमणी, अमिता बजाज कविता अग्रवाल, अन्नू अग्रवाल,शिव अग्रवाल (बेसन), आनंद गर्ग,प्रतीक बंसल,अशोक सिंहल, मनोहर गर्ग,डॉ राजेंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल (वी डी ), विकास अग्रवाल, हरीश मित्तल आदि ने किया इस अवसर पर अग्रवाल समाज के वरिष्ठ जन संस्था के संरक्षक जगदीश जी अग्रवाल,श्याम बंसल,पंचायत न्यास के अध्यक्ष निमेष अग्रवाल, सचिव दीपक मित्तल,लक्ष्मी नारायण गर्ग, संजय अग्रवाल(c a), भगवान दास एरन, सत्यनारायण जी अग्रवाल, विजय गर्ग, राकेश बजाज,शैलेंद्र मित्तल,योगेश गोयल, नवयुवक मंडल अध्यक्ष आयुष अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ रास नृत्य करने और गोपियां बनकर आने सभी को पुरस्कृत किया गया अंत में आभार मयूर अग्रवाल ने व्यक्त किया।