उज्जैन.(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) क्षिप्रा नदी के पुल से बीती रात एक कार नीचे जा गिरी. लोगों को पता चला तो सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. रात में रेस्क्यू के दौरान कार के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका. रविवार सुबह जब दोबारा रेस्क्यू शुरू हुआ तो उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव बरामद किया है.वही सोमवार को भैरवगढ़ पुल से कुछ दूरी पर एसआई निनामा की लाश मिली,महिला आरक्षक आरती पाल अब भी लापता
ज्ञात है कि, यह हादसा उस समय हुआ, जब थाना प्रभारी अशोक शर्मा दो अन्य पुलिसकर्मि सब-इंस्पेक्टर मदनलाल और महिला कॉन्स्टेबल आरती पाल के साथ उज्जैन से उन्हेल लौट रहे थे. कार नदी में कैसे गिरी, यह अभी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन घटना ने पूरे पुलिस महकमे को सदमे में डाल दिया है.