दरअसल, खंडवा में कल ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस निकाला था. दोपहर में शहर के अलग-अलग क्षेत्र से निकले जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज जन शामिल हुए थे. इस जुलूस में इस्लाम धर्म से संबंधित झंडे ,बैनर पोस्टर लगाए गए थे. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जुलूस के दौरान कुछ क्षेत्रों में मुस्लिम युवाओं ने भगवा रंग के झंडे भी फहराए. जिसमें उर्दू भाषा में नारे लिखे हुए थे.
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुछ जगह जुलूस में पाकिस्तान आर्मी की धुन भी बजाई गई. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि झंडे के रूप में भगवा रंग का इस्तेमाल करने से हिंदू धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हुई है. उन्होंने कहा कि भगवा रंग के झंडे पर इस्लाम जिंदाबाद के नारे लिखे हुए थे. गणेश उत्सव के दौरान लगाए गए भगवा झंडे को भी कुछ स्थानों से हटाने के आरोप भी हिंदू संगठनों ने लगाए.
इन्हीं बातों को लेकर रात में हिंदूवादी संगठन के लोग कोतवाली थाने पहुंचे और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सोपा. इस मामले में पुलिस ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, सीएसपी अभिनव बारंगे ने कहा कि आपत्तिजनक नारेबाजी और अन्य आरोपों की जांच की जा रही है. सांप्रदायिक सद्भाव खराब करने वाले लोगों पर जो भी वैधानिक कार्रवाई संभव होगी, वह की जाएगी.