79.27 करोड के लागत से होगा निर्माण एवं विकास कार्य,गोपाल मंदिर के चौक पर जब यह नया निर्माण होगा तो यह चौक डबल हो जाएगा, जिससे नागरिकों को सुविधा होगी – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

उज्जैन:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) निरंतर हो रहे विकास एवं निर्माण कार्यो से प्रगति की नई राह की ओर आगे बड़ते उज्जैन शहर को मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा बुधवार को नई सौगातें देते हुए रिगल टॉकिज के जनकेन्द्रित पुनर्विकास कार्य के साथ ही शहर के दो प्रमुख मार्ग गाड़ी अड्डा से बड़ा पुल एवं गदा पुलिया से लालपुल ब्रिज तक चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।

सिंहस्थ 2028 को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम उज्जैन द्वारा सिंहस्थ मद से 79.27 करोड की लागत से रिगल टॉकिज के जनकेन्द्रित पुनर्विकास कार्य के साथ ही शहर के दो प्रमुख मार्ग गाड़ी अड्डा से बड़ा पुल एवं गदा पुलिया से लालपुल ब्रिज तक चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य करवाया जाना है जिसका भूमिपूजन बुधवार को माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, एमआईसी सदस्य शिवेन्द्र तिवारी, क्षेत्रीय पार्षद एवं एवं एमआईसी सदस्य रजत मेहता, प्रकाश शर्मा एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया।
भूमिपूजन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा रिगल टॉकिज की अपने पुरानी यादों को सांझा किया गया। आपने कहा कि यह जो चौगान मिलने वाला है यहां बाबा महाकाल की सवारी, हरि हर मिलन, सिंहस्थ की पेशवाई सहित उज्जैन का कोई भी गौरवशाली आयोजन हो और गोपाल मंदिर नहीं आए तो ऐसा लगता उज्जैन ही नहीं आए, ऐसा इतिहास गोपाल मंदिर का है, आपने गोपाल मंदिर के निर्माण एवं उसके इतिहास से नागरिकों को अवगत कराया।
गोपाल मंदिर के चौक पर जब यह नया निर्माण होगा तो यह चौक डबल हो जाएगा, जिससे नागरिकों को सुविधा मिलेगी, जब यहां से सवारी एवं पेशवाई निकलती है तो पटनी बाजार की और का रास्ता छोटा पड़ने लगता था जिसका अब समाधान हो जाएगा, निर्माण की इस योजना में वह सारे प्रबंधन किये गए है जिसमें जिन लोगों के रोजीरोटी के कामकाज है उनको जोड़कर रखा गया है।
कार्यक्रम के अवसर पर एमआईसी सदस्य कैलाश प्रजापत, डॉ योगेश्वरी राठौर, जोन अध्यक्ष सुशील श्रीवास, पार्षद पंकज चौधरी, रामेश्वर दुबे,  गब्बर भाटी, श्रीमती लीला वर्मा, श्रीमती आभा कुशवाह, मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी, कलेक्टर रोशन कुमार सिंह, निगम आयुक्त  अभिलाष मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह, अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, संतोष टैगोर, उपायुक्त योगेंद्र सिंह पटेल एवं सहायक आयुक्त गण उपस्थित रहे।