जैन साध्वीजी के साथ दुर्व्यवहार से आक्रोशित जैन समाज ने की साधु-संतों की सुरक्षा की मांग, “संत सुरक्षा एक्ट” की मांग की

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) 26 अगस्त को जैन साध्वीजी के साथ असामाजिक तत्व द्वारा छेड़छाड़ एवं दुर्व्यवहार की घटना के बाद सम्पूर्ण समाज में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। इसी के विरोध स्वरूप और साधु-संतों की सुरक्षा हेतु ठोस व्यवस्था की माँग को लेकर 28 अगस्त गुरुवार को संपूर्ण धर्मप्रेमी समाज का विशाल एकत्रीकरण हुआ। शीतलनाथ जैन मंदिर, फ्रीगंज, उज्जैन पर सभी का एकत्रीकरण हुआ जहाँ लगभग 250 से अधिक धर्मप्रेमी समाजजनों ने चेताया कि साधु-संतों की सुरक्षा के मुद्दे पर समाज किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं करेगा।

इस अवसर पर उपस्थित एडिशनल कलेक्टर एवं सीएसपी उज्जैन को समाज की ओर से विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि साधु-संतों एवं आगंतुक तीर्थयात्रियों की सुरक्षा हेतु विशेष पिलग्रीम हेल्प डेस्क एवं स्थायी सुरक्षा व्यवस्था बने। धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले मामलों में केवल प्रतिबंधात्मक नहीं बल्कि कठोर दंडात्मक धाराएँ (जैसे रासुका, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) भी जोड़ी जाएँ। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में दर्ज अन्य अपराधों को भी मिलाकर समग्र कार्यवाही की जाए। आरोपी को जिलाबदर करने जैसी सख्त कार्यवाही की जाए। प्रकरण को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर शीघ्र निर्णय कर दोषी को कठोर सजा दिलाई जाए। भविष्य में साधु-संतों की गरिमा और धार्मिक वातावरण की रक्षा के लिए एक ठोस एवं प्रभावी “संत सुरक्षा एक्ट” बनाया जाए।
आक्रोशित समाज ने दी चेतावनी, प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई तो होगा आंदोलन
सभा में उपस्थित समाजजनों ने एक स्वर में कहा कि उज्जैन जैसी धर्मनगरी में यदि साधु-संतों पर हमले होंगे तो यह न केवल समाज बल्कि सम्पूर्ण धार्मिक वातावरण पर गहरा प्रहार है। यह सिर्फ एक साध्वीजी का मामला नहीं बल्कि पूरे धर्म और संस्कृति का अपमान है। धर्मप्रेमी समाज ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस मामले में शीघ्र, कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही नहीं होती है तो आने वाले समय में समाज और व्यापक स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन प्राप्त करने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने समाजजनों को आश्वस्त किया कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध आवश्यकतानुसार सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान बड़े उपाश्रय से राजेश पाटनी, छोटे साथ समाज से सौरभ जैन सस्ता और सौरभ जैन ट्रांसपोर्ट, सुभाष नगर से जयन्तीलाल फाफ़रिया, नयापुरा से मनोज मेहता, फ्रीगंज संघ से संजय नाहर, ज्ञानमन्दिर से रजत मेहता, डॉ संजीव जैन, विश्व हिंदू परिसद से अशोक जैन, हिन्दू जागरण मंच से रितेश माहेश्वरी, पत्रकार राहुल कटारिया, अरविंद नगर से विनोद बरबोटा, युवा संघ से श्रीपाल राजावत सहित संपूर्ण धर्मप्रेमी समाज मौजूद रहा।
धार्मिक नगरी उज्जैन, जहाँ प्रतिदिन हजारों-लाखों तीर्थयात्री और साधु-संत आस्था के साथ पधारते हैं, वहीं हाल ही में घटी इस गंभीर घटना ने समाज की भावनाओं को गहराई से आहत किया है। जिसके विरोध में उमड़ा यह जनसमूह न केवल समाज की भावनाओं का प्रतीक है बल्कि साधु-संतों की रक्षा हेतु एक मजबूत संदेश भी है। धर्मप्रेमी समाज ने यह स्पष्ट कर दिया है कि साधु-संतों की सुरक्षा ही उज्जैन की पहचान और गरिमा है। जब तक दोषी को कठोरतम दंड नहीं मिलता और ठोस व्यवस्था नहीं बनती, समाज अपनी माँगों से पीछे नहीं हटेगा।