उज्जैन-(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) आजादी हमें कैसे में मिली है कितना हमारा लहू बहा है । दुश्मनों ने हमारे लोगों का कतरा कतरा मिटाया था। हम आज महफूज है तो केवल उन वीर शहीदों की शहादत के कारण है जिन्होंने अपने परिवारों के मोह को त्याग अपने आप को मां भारती के चरणों में समर्पित कर दिया था । जिन शहीदों ने हमारे देश की आजादी के लिए अपने प्राणों के न्योछावर किए है । उनका भी तो परिवार , उनकी मां , कोई बच्चे होंगे उन्होंने सब कुछ देश के लिए कुर्बान कर दिया था । यदि हमारे वीर शहीद हमें आजाद नही कराते तो हम आज भी गुलामी की जंजीरों से जकड़े होते । आज सुकून , शांति, सुरक्षा से जो जिंदगी जी पा रहे है वो हमारे देश के रक्षकों के कारण है । आज शहीदों के चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का शुभ अवसर है । आज का दिन आजादी का त्यौहार है। यह केवल एक छुट्टी भरा दिन नहीं है । बल्कि शहीदों कीशहादत को नमन कर उनका कर्ज उतारना है। उसी भावना से स्वर्णिम भारत मंच के तत्वावधान में प्रतिवर्ष अनुसार आज देशभक्ति भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम एक दुलारा देश हमारा प्यारा हिंदुस्तान का आयोजन उज्जैन नगर के हृदय स्थल घंटाघर चौराहा पर शाम 7:00 बजे आयोजित किया जाएगा । आजादी के रंग से आज की शाम सजेगी कई कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे । भारत माता की आरती कर मिठाई वितरण होगी ।
स्वर्णिम भारत मंच के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि आजादी की सांझ पर प्रतिवर्ष अनुसार आज भी देशभक्ति कार्यक्रम एक दूल्हा का देश हमारा प्यारा हिंदुस्तान का आयोजन शाम 7:00 बजे टावर चौराहा पर किया जाएगा । जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद अनिल फिरोजियान करेंगे , अतिथि महामंडलेश्वर राज्यसभा सांसद उमेश नाथ , विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा, पूर्व सांसद एवं विधायक चिंतामणि मालवीय,महापौर मुकेश टटवाल ,, नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव सहित शहर के कई समाजसेवी एवं गणमान्य मैने लोग रहेंगे।