रोज हो रही है महिला रिक्शा चालकों से बदसलूकी, देवासगेट चोराहे पर चक्काजाम

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) उज्जैन में बुधवार को तिरूपति वेन्यू में रहने वाली महिला चालक पिंकी रेल्वेस्टेशन मालगोदाम पहुंची तो जाहिद नामक युवक ने अभद्रता की। पिंकी और अन्य महिला चालकों के साथ हुई अभद्रता का मामला बजरंग दल कार्यकर्ताओं के पास पहुंचा |

देवासगेट थाने पर महिला ई-रिक्शा चालकों के साथ रेलवे स्टेशन पर मुस्लिम युवक द्वारा की गई अभद्रता के मामले में बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने थाने पहुच कर शिकायत की । थाना प्रभारी के व्यवहार से नाराज होने पर कार्यकर्ताओं ने देवासगेट चौराहा पर चक्काजाम कर दिया। शहर में दस प्रतिशत  महिलाये ई-रिक्शा चलाने का काम कर रही है। आये दिन  रेलवे स्टेशन के आसपास महिला चालकों से अभद्रता की जा रही है | आज भी सवारी बैठाने से एक मुस्लिम युवक जाहिद रोक रहा था। विवाद के बाद महिलाये बजरंग दल कार्यकर्ताओ के साथ  देवासगेट थाने पहुची |

इस दौरान थाना प्रभारी के शब्द सुनकर कार्यकर्ता नाराज हो गये। उन्होंने थाना परिसर में ही नारेबाजी शुरू कर दी। अन्य कार्यकर्ताओं की जानकारी लगी तो वह भी देवासगेट पहुंचे गये। उसके बाद देवासगेट चौराहा पर आकर चक्काजाम कर दिया। मामले की जानकारी लगने पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से चर्चा कर चक्काजाम समाप्त कराया गया। देवासगेट थाना पुलिस ने बताया कि महिला ई-रिक्शा चालक पिंकी की शिकायत पर जाहिद नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

फ़ाइल् फोटो-