जुलाई की बारिश का कुल आंकड़ा 8 इंच पर भी नहीं पहुंच पाया,सामान्य से 6.6 इंच कम

इंदौर।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) जुलाई का महीना अपने अंत पर है लेकिन अब तक शहर में जून और जुलाई की बारिश का कुल आंकड़ा 8 इंच पर भी नहीं पहुंच पाया है। अब तक इंदौर के खाते में कुल 7.6 इंच बारिश ही दर्ज हुई है। यह इस वक्त तक इंदौर में होने वाली सामान्य बारिश से 6.6 इंच कम है। यानी इस वक्त तक शहर में 14.2 इंच से ज्यादा बारिश हो जानी चाहिए थी। बारिश की ये कमी शहर की चिंता बढ़ा रही है।

कल सुबह भी कुछ देर कहीं हल्की तो कहीं तेज बूंदाबांदी ने अच्छी बारिश की उम्मीद जगाई थी, लेकिन सुबह कुछ देर बरसने के बाद बूंदें गायब हो गईं। दिनभर मौसम खुला रहा, दिन के तापमान में जहां थोड़ी गिरावट आई, वहीं रात के तापमान में बढ़त दर्ज की गई। विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल सुबह 8.30 बजे से आज सुबह के बीच बारिश का आंकड़ा शून्य रहा। कल दिन का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री और परसो की अपेक्षा 1.2 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था। मौसम केंद्र के अनुसार 1 जून से आज तक कुल 7.6 इंच बारिश हुई है, जो सामान्य से 6.6 इंच कम है। मौसम वैज्ञानिकों ने आज अच्छी बारिश की संभावना जताई है।

जून-जुलाई मिलकर भी मई के बराबर नहीं
मौसम विभाग द्वारा मानसून सीजन में बारिश की 1 जून से की जाती है। इसी मान से इंदौर में मानसून में जून और जुलाई की मिलाकर अब तक 7.6 इंच बारिश दर्ज की गई है, वहीं इससे पहले मई माह में इंदौर में 8.2 इंच बारिश हुई थी। अगर इसे मिला लें तो बारिश का कुल आंकड़ा 15.8 इंच पर पहुंच जाता है, वहीं चौंकाने वाली बात यह भी है कि बिना मानसून मई में जितनी बारिश हुई थी, उतनी जून और जुलाई मिलकर भी नहीं हुई है।

पूर्वी शहर 11 इंच पर पहुंचा
इंदौर में पश्चिमी शहर जहां बारिश के लिए परेशान है, वहीं मध्य और पूर्व की स्थिति बेहतर है। कल पूर्व में स्थित कृषि महाविद्यालय मौसम केंद्र पर 8.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, इसके साथ ही यहां बारिश का कुल आंकड़ा 10.95 इंच पर पहुंच गया है। मध्य क्षेत्र पहले ही 11 इंच के आगे निकल चुका है। हालांकि फिर भी सभी क्षेत्र सामान्य वर्षा से पीछे ही चल रहे है।