मुंबई:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) शनिवार को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब खंडाला घाट के पास एक कंटेनर के ब्रेक फेल हो गए और उसने सामने जा रही गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि 18 से 20 गाड़ियां एक-दूसरे से भिड़ गईं, जिनमें से कई पूरी तरह से चकनाचूर हो गईं. यह हादसा दत्ता फूड मॉल के सामने हुआ जो इस रूट का एक व्यस्त और प्रमुख पॉइंट है.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक कंटेनर की रफ्तार काफी तेज थी और ब्रेक फेल होने के बाद वह बेकाबू होकर कई गाड़ियों को धकेलता चला गया. शुरुआती जानकारी के अनुसार कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद सड़क पर हड़कंप मच गया और यात्रियों में घबराहट फैल गई. हादसे के बाद करीब 4 से 5 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. दुर्घटना ग्रस्त गाड़ियां सड़क के बीच में फंसी हुई थीं, जिससे बाकी वाहन निकल नहीं पा रहे थे.