तेज रफ्तार कंटेनर के ब्रेक फेल,18 से 20 गाड़ियां आपस में टकराईं

मुंबई:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) शनिवार को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब खंडाला घाट के पास एक कंटेनर के ब्रेक फेल हो गए और उसने सामने जा रही गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि 18 से 20 गाड़ियां एक-दूसरे से भिड़ गईं, जिनमें से कई पूरी तरह से चकनाचूर हो गईं. यह हादसा दत्ता फूड मॉल के सामने हुआ जो इस रूट का एक व्यस्त और प्रमुख पॉइंट है.