दक्षिण भारतीय फ़िल्म धर्मयुद्ध (हरिहर वीरमल्लू) में गूंजेगी महाकाल के झांज, डमरू की मंगल ध्वनि, 250 करोड रुपए के मेगा बजट वाली फिल्म 5 भाषाओं में बनकर तैयार

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) आंध्र के उपमुख्यमंत्री व साउथ पावरस्टार पवन कल्याण के अभिनय से सजी फिल्म हरिहर वीरमल्लू आज 24 जुलाई गुरुवार को देश भर के सिनेमा घर में रिलीज होगी। हिंदी सहित 5 भाषाओं में बनकर तैयार 250 करोड रुपए के मेगा बजट वाली इस फिल्म में उज्जैन का भस्म रमैया भक्त मंडल मुख्य भूमिका में है। फिल्म की रिलीज से पहले 21 जुलाई को हैदराबाद में फिल्म का प्रमोशन रखा गया था। इस कार्यक्रम में भक्त मंडल ने भव्य प्रस्तुति दी।
भक्त मंडल के संस्थापक प्रवीण मादुस्कर ने बताया मुस्लिम आक्रांताओं द्वारा भारत में तोड़े गए मंदिर व मूर्तियों की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म, उस कालखंड में सनातन धर्म, संस्कृति व परंपराओं के लिए मर मिटने वाले वीरमल्लू के जीवन चरित्र पर आधारित है। साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण ने धर्म रक्षक वीरमल्लू का किरदार निभाया हैं, वही प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता बॉबी देओल क्रूरमुस्लिम शासक औरंगजेब के रूप में दिखाई देंगे। भस्म रमैया भक्त मंडल धर्म की धूरी के रूप में नजर आएगा। यह फिल्म की महत्वपूर्ण भूमिका है जो फिल्म में पूरे समय कहानी और किरदारों को थामे रखेगी। यही कारण है की फिल्म के प्रमोशन के समय भी भक्त मंडल की प्रस्तुति को प्रधानता दी गई है। मादुस्कर ने बताया  दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के पावरस्टार पवन कल्याण ने साल 2022 में फिल्म हरिहर वीरमल्लू पर काम शुरू कर दिया था। लेकिन वह फिल्म के लिए साउंड तथा इफेक्ट के रूप में एंकर की तलाश कर रहे थे जो पूरी फिल्म को थाम के रखे। उसी समय उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा श्री महाकाल महालोक का लोकार्पण होना सुनिश्चित हुआ। इस अवसर पर भस्म रमैया भक्त मंडल द्वारा महाकाल मंदिर परिक्षेत्र में प्रस्तुति दी जा रही थी, जिसका लाइव प्रसारण विभिन्न न्यूज़ चैनलों पर किया जा रहा था। संयोग से फिल्म मेकर भी यह कार्यक्रम देख रहे थे। भक्त मंडल की प्रस्तुति को देखकर उनकी तलाश पूरी हुई और उन्होंने मंडल को शूटिंग के लिए बुलावा भेजा। हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में 20 दिन तक शूटिंग चली। फिल्म में सुपरस्टार पवन कल्याण के साथ महत्वपूर्ण दृश्य का फिल्मांकन हुआ। भस्म रमैया भक्त मंडल की धुन और झांज डमरू की मंगल ध्वनि फिल्म में पूरे समय सुनाई देगी। पवन कल्याण भगवान महाकाल का जयकारा लगाते भी दिखाई देंगे। भारतीय सनातन संस्कृति की रक्षा पर बनी यह भव्य फिल्म है इसे बड़े पर्दे पर देखना एक अलग ही अनुभव रहेगा। प्रत्येक सनातनी को यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए। मण्डल के मौनीबाबा डमरूवाले, पं मधुरम सरकार सहित 60 सदस्यो ने इस मूवी में अपनी वादनकला का शानदार प्रदर्शन किया हैं।