उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) उज्जैन शहर को दो नई ट्रेनों की सौगात मिलने से क्षेत्र की जनता में अत्यंत हर्ष व्याप्त है। नई ट्रेनों को चलाने के लिए उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजीया एवं सलाहकार समिति के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उज्जैन स्टेशन पर नई ट्रेनों की ढोल ढमाके से अगवानी करेंगे।
उज्जैन रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य महेंद्र गादीया, विजय अग्रवाल ने बताया कि लंबे समय से मांग की जा रही थी कि भगत की कोठी जोधपुर से काचीगुड़ा हैदराबाद के लिए प्रतिदिन ट्रेन चलाई जाए और यह सौगात 22 जुलाई को जोधपुर से प्रारंभ होकर उज्जैन में 23 जुलाई को दोपहर 12ः30 बजे यह गाड़ी पहुंचेगी और यही से हैदराबाद के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार हैदराबाद से आकर जोधपुर के लिए प्रतिदिन 4 बजे उज्जैन से रतलाम, मंदसौर, नीमच, अजमेर, ब्यावर पाली होकर जाएगी। गादीया एवं अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्रीय जनता की बहुत पुरानी मांग थी कि इंदौर उज्जैन से मुंबई के लिए नई ट्रेन चलाई जाए। इस मांग को पूरा करते हुए सांसदजी के प्रयासों से उज्जैन-मुंबई के बीच सप्ताह में तीन दिन तेजस नाम से नई रेलगाड़ी चलाई जा रही है जो की 24 जुलाई को शाम 6ः15 बजे उज्जैन से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी मुंबई सेंट्रल तक जाएगी क्योंकि वंदे भारत के निर्माण में समय अधिक लग जाने से यह नई ट्रेन तेजस सप्ताह में 3 दिन चलने का निर्णय लिया गया है। इस नई सुविधा को प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विन वैष्णव, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजीया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस शुभ अवसर पर 23 जुलाई को दिन के 12ः30 बजे उज्जैन स्टेशन पर ढोल धमाके लेकर ट्रेन की अगवानी की जाएगी एवं 24 जुलाई को शाम 5ः30 बजे उज्जैन स्टेशन पर नई रेलगाड़ी तेजस का ढोल धमाके मिठाई और आतिशबाजी कर स्वागत किया जाएगा।
फाइल चित्र-