खाकी वर्दी का दुरुपयोग, पुलिस कर्मी ने सीएम हेल्पलाइन शिकायत वापस लेने के लिए महिला को धमकाया, 3 वर्ष पहले एक लाख रुपए उधार लिए थे 

उज्जैन/(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) बहादुरगंज निवासी पीड़ित महिला आरती राठौर से महिला पुलिसकर्मी रानी कौशिक ने वर्ष 2022 में ₹100000 नगद आवश्यकता होने से उधार लिए थे। 3 वर्ष के करीब समय बीत जाने पर भी जब महिला पुलिसकर्मी के द्वारा पैसा नहीं लौटाया गया तो विवाद की स्थिति निर्मित हुई और शिकवा शिकायत अधिकारियों तक पहुंची लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से महिला पुलिसकर्मी अपने रूतबे  का दुरुपयोग कर रही है।
   आज दोपहर 1:00 के करीब उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना से आरती राठौर निवासी बहादुरगंज को यहां पदस्थ एक महिला पुलिस कर्मी के द्वारा सीएम हेल्पलाइन शिकायत के निराकरण हेतु थाने पर बुलवाया गया। जब महिला थाने पहुंची तो उक्त महिला पुलिस कर्मी के साथ उधार रुपया लेने वाली महिला पुलिसकर्मी रानी कौशिक भी वहीं मौजूद थी जिनके द्वारा सीएम हेल्पलाइन शिकायत को वापस लेने के लिए दबाव बनाया गया जब आरती के द्वारा बिना निराकरण के शिकायत वापस लेने से इनकार किया गया तो थाने पर ही उसके साथ रानी और उसकी साथी महिला पुलिसकर्मी के द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाकर उसका मोबाइल छीन लिया गया और बलपूर्वक मोबाइल का लॉक खुलवाकर सीएम हेल्पलाइन की शिकायत का खात्मा अपने हाथों से ओटीपी लेकर कर दिया। बाद में मंडी थाने के प्रभारी श्री पचोरिया के द्वारा मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए पीड़ित महिला का मोबाइल वापस दिलवाया गया। यह सारा घटनाक्रम थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है। वह थाने पर अपने दो छोटे बच्चों के साथ पहुंची थी।इस मामले में आरती राठौर का कहना है कि वह न्याय पाने के लिए पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष अपनी गुहार लगा चुकी है लेकिन उसे अब तक कोई न्याय नहीं मिला है।