मिलावटी डीजल से सीएम के कारगेटकी 20 कारें हो गई खराब,पेट्रोल पंप को किया  सील

इंदौर।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) रतलाम में आज आयोजित की जा रही इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रतलाम पहुंच रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री के कारगेट के लिए इंदौर से 20 कारों का काफिला भेजा गया था। यह सभी 20 कारें कल रात में रतलाम में खराब हो गई। इसके पीछे कारण रतलाम में इन कारों में मिलावटी डीजल भर दिया जाना सामने आ रहा है। प्रदेश सरकार के द्वारा आज रतलाम में रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड एंप्लॉयमेंट कानक्लेव का आयोजन किया गया है। सरकार के द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में जाकर इस तरह के कंकालों के माध्यम से छोटे इंडस्ट्रियल समीट आयोजित किया जा रहे हैं।

आज के रतलाम के इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रतलाम पहुंचने वाले हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए कारगेट के लिए इंदौर से एक निजी ट्रेवल्स का 20 कारों का काफिला रतलाम भेजा गया था। इंदौर में भी जब मुख्यमंत्री आते हैं तो इसी ट्रेवल्स की गाडिय़ां कारगेट में लगती है। इन कारों में डीजल रतलाम में ही भराया गया था। ऐसा समझा जाता है कि रतलाम में पेट्रोल पंप से जो डीजल भराया गया था वह मिलावटी डीजल था उसमें पानी मिला हुआ था।

इसके परिणाम स्वरुप यह सभी कारें रात में ही रतलाम में खराब हो गई। रतलाम के जिला प्रशासन के द्वारा कार्रवाई करते हुए उस पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है जहां से की इन कारों में डीजल भराया गया था। रतलाम के कलेक्टर राजेश बाथम ने इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिस पेट्रोल पंप को सील किया गया है वहां पेट्रोल डीजल के नमूने की जांच कराई जाएगी। गाडिय़ां खराब हो जाने के कारण दूसरी गाडिय़ों की व्यवस्था कर ली गई है।