इंदौर।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) ब्लैक फिल्म, हूटर और रांग साइड को लेकर पुलिस कमिश्नर की नाराजगी के बाद अब इंदौर पुलिस बाहरी गाडिय़ों की भी सख्ती से जांच कर रही है। तेजाजी नगर की टीम ने कल तीन जिलों की गाडिय़ों के हूटर निकाले। एसीपी जोन हिंदूसिंह मुवेल ने बताया कि तेजाजी नगर की टीम ने देखा कि गाडिय़ां बीच यातायात में हूटर बजा रही थीं। जब रोककर जांच की तो तीनों गाडिय़ों में हूटर लगे निकले। ये तीनों नीमच, उज्जैन और झाबुआ आरटीओ से रजिस्टर्ड हैं।
एक चार पहिया पर राष्ट्रीय श्री रूद्रवीर सेना के जिला अध्यक्ष की नेम प्लेट भी लगी थी। तीनों पर तीन-तीन हजार का जुर्माना लगाया गया। इंदौर में हूटर की कार्रवाई के बाद अब कुछ हद तक कमी आई है, लेकिन अब भी कई गाडिय़ों पर हूटर लगे हैं। इसके अलावा अब तक ये देखने में आया है कि सबसे ज्यादा हूटर उन गाडिय़ों पर लगे मिल रहे हैं, जिनकी गाडिय़ों पर कोई पद नेम प्लेट लगी है।