नई दिल्ली ।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब उत्तर प्रदेश की 34 साल की एक महिला ने अपनी कार को रेलवे ट्रैक पर चला दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह चौंकाने वाली घटना शंकरपल्ली स्टेशन के पास हुई। वायरल वीडियो में महिला की SUV को रेलवे ट्रैक पर तेजी से चलते हुए देखा गया। रेलवे कर्मचारी, स्थानीय लोग और पुलिस महिला को कार से निकालने की कोशिश करते हुए वीडियो में दिख रहे हैं। जब भीड़ ने महिला को बाहर निकाल कर हाथ बांधे तो वह चिल्लाते हुए कहती हाथ खोलने के लिए कहती है।
एक चश्मदीद ने बताया, “करीब 20 लोगों की मदद से महिला को कार से बाहर निकाला गया। वह बिल्कुल सहयोग नहीं कर रही थी और काफी आक्रामक थी।” रेलवे पुलिस की एसपी चंदना दीप्ति ने बताया कि महिला मानसिक रूप से असंतुलित लग रही थी।