गुप्त नवरात्रि के प्रथम दिन किया सुंदरकांड पाठ, बाबा बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर में हुआ संगीतमय सुंदरकांड पाठ

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) गुप्त नवरात्रि के प्रथम दिन महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण स्थित बाबा बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर में सिंध्दवीर हनुमान भक्त मंडल द्वारा संगीतमय सुंदर कांड पाठ किया गया।

26 जून शाम 4 बजे से प्रारंभ हुए सुंदरकांड पाठ में भजन गायक मोहित मोरे द्वारा सुमधुर भजनों के साथ सुंदरकांड पाठ किया। सुंदरकांड पाठ के पश्चात महाआरती की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रध्दालु मौजूद रहे।