हिन्दूवादी संगठनों ने संयुक्त रूप से पाकिस्तान का पुतला जलाया
आतंकिस्तान को जड़ मूल से नष्ट करने की मांग की
उज्जैन। पाकिस्तान के इशारे पर विगत दिनों भारत के अभिन्न अंग जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हिन्दुओं पर हुए आतंकी हमले की नृशंसतम वारदात का पुरजोर विरोध करते हुए श्री महाकाल हिन्दू युवा संगठन एवं शिवसेना महानगर उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में चामुंडा माता चौराहा उज्जैन पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान के पुतले को पैरों से रौंदा गया और पाकिस्तान का पुतला दहन कर विरोध जताया गया तथा एकस्वर में आतंकिस्तान बने पाकिस्तान को जड़ मूल से नष्ट करने की मांग की गई।
जिला अध्यक्ष राहुल मालवीय के अनुसार इस विरोध प्रदर्शन में श्री महाकाल हिन्दू युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अरूण मालवीय, जिला अध्यक्ष राहुल मालवीय, जिला उपाध्यक्ष कमल राठौर, राजवर्द्धनसिंह, नवीन अरोरा, शिवसेना युवा सेना के प्रदेश महामंत्री धीरजसिंह ठाकुर, जिला प्रमुख भरत पटेल, अविनाश गुरू, राहुल राठौर, दीपक प्रेमचंदानी, संजय चौहान, योगेश शर्मा, सत्यम ठाकुर, युवराजसिंह, श्याम परमार, अरूण जोशी, हरीश माली, रवि परमार आदि सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।