भोपाल।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के भेल परिसर में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि अंदर ऑयल की टंकियों में ब्लास्ट हुआ है। आग इतनी भयावह है कि कई किलोमीटर दूर से उसका काला धुआं देखा जा सकता है। आग बुझाने के लिए दमकल की 8 फायर गाडियां और 4 टैंकर मौके पर भेजे गए हैं।
भोपाल के भेल प्लांट में गुरुवार को बिजली संयंत्र के उपकरण बनाने वाली पीएसयू की फैक्ट्री में आग लगी। अधिकारियों ने बताया कि इस आग में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। भोपाल नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी सौरभ पटेल ने पीटीआई को बताया कि सूचना मिलने पर हमने आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजीं हैं और पानी के टैंकर भेजे जा रहे हैं।