उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल मालवा प्रान्त द्वारा 29 मार्च को इंदौर में 1 लाख से अधिक बजरंगियो का शौर्य महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में 8 मार्च को विश्व हिन्दू परिषद उज्जैन महानगर की जिला कार्यकरिणी की महत्वपूर्ण बैठक विहिप कार्यालय पर सम्पन्न हुई।
विश्व हिन्दू परिषद उज्जैन जिला मंत्री अंकित चौबे ने बताया उज्जैन महानगर को संगठन की दृष्टि से 6 प्रखंडो में विभाजित किया गया है इसमें 55 खंड समिति है। आगामी कार्यक्रम के निमित इन खंडो में वृहद संपर्क अभियान चला कर ज्वाइन बजरंग दल के माध्यम से युवाओ को बजरंगदल में सम्मिलित किया जाएगा एवं आगामी शौर्य महाकुंभ मे लगभग 5000 से अधिक युवाओ के साथ उज्जैन से इंदौर इस शौर्य महाकुम्भ में उपस्थित होने क संकल्प भी सभी पधादिकारियों द्वारा लिया गया। लक्ष्य पूर्ण करने के लिए अल्पकालिन विस्तारक योजना पर भी सहमती प्रदान की गई। बैठक मे विभाग संगठन मंत्री उमेश पाराशर, जिलामंत्री अंकित चौबे, जिला उपाध्यक्ष महेश कुमावत, राजेश आंजना, जिला कोषाध्यक्ष गोविंद आहुजा, जिला संयोजक ऋषभ कुशवाह, जिला सह मंत्री जसवंत सिंह ठाकुर, जिला सह संयोजक सोनू जैन, विक्की राठौर, लवेश सोनी, धर्मेंद्र जोशी, शशांक सेन, नंदकिशोर पाटीदार, रवि शर्मा, रमेश पाण्डे, सुमित पाण्डे, महेंद्र बघेल, दर्शन परमार आदि जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। जानकारी विहिप जिला मंत्री अंकित चौबे ने दी।