ये रघुवर का देश है बाबर का नहीं.’- धीरेंद्र शास्त्री

गोपालगंज:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा इन दिनों बिहार के गोपालगंज में हो रही है. बिहार जाने के दौरान उन्होंने औरंगजेब विवाद पर बड़ा बयान दिया था. वहीं, अब उन्होंने बाबर को लेकर भी एक बयान दिया है. उन्होंने हिंदूत्व की बात करते हुए कहा कि यह देश तुम्हारे बाप का नहीं हमारे रघुवर का है.

दरअसल, गोपालगंज के रामनगर भोरे स्थित रामजानकी मंदिर में कथा का आयोजन हो रहा है. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा में यूपी और बिहार के कई जिलों के भक्त आ रहे हैं. से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच बाबा के हिंदुत्व को लेकर बयान के बाद पूरा पंडाल जय श्री राम के नारों से गूंज उठा. इस दौरान धीरेंद्र किशोर शास्त्री ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह तुम्हारे बाप का देश है क्या? ये रघुवर का देश है बाबर का नहीं.’

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पुराने अंदाज में विरोधियों को करारा जवाब देते हुए कहा कि कहा कि ‘मेरे बिहार दौरे को लेकर लोगों को बड़ी तकलीफ है. कहते हैं घेरेंगे, मारेंगे. अरे तुम्हारे बाप का देश है क्या? ये रघुवर का देश है बाबर का नहीं. यह देश राम ,कृष्ण व संतो का है. मेरे प्रिय जनों बिहार हमारा है जब तक जिएंगे आएंगे. मेरी निजी पार्टी है हनुमान जी की हम तो घर से बाहर हिंदुत्व के लिए निकलें हैं. बहुत लोगो को पीड़ा हो रही चीड़ है. मेरे आने से हम अपने लिए थोड़े आये हैं. हम इस देश के हिंदुओं को जगाने आये है हम दुनिया के 150 करोड़ हिन्दुओ की पीड़ा हैं.

बता दें कि बिहार में आयोजित हो रही पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा को लेकर RJD के विधायक चंद्रशेखर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. चंद्रशेखर ने कहा “धीरेंद्र शास्त्री को जेल में डाल देना चाहिए. धीरेंद्र शास्त्री संविधान विरोधी बात करते हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र बनाने की इजाजत क्या हमारा संविधान देता है. यह राम रहीम और आसाराम वाली कैटेगरी के बाबा हैं. इनकी अंदरूनी जांच होगी तो पता चल जाएगा.”

बाबा बागेश्वर पर उठे सवालों का बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बचाव करते हुए कहा- बाबा बागेश्वर सिर्फ सनातन का प्रचार करते हैं, न कि चुनाव का प्रचार. साथ ही, उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग बाबा के प्रवचन और सनातन का विरोध करते हैं, उन्हें मानसिक समस्या है.