केंद्रीय कृषि मंत्री  शिवराज सिंह चौहान का उज्जैन आगमन , महापौर द्वारा किया स्वागत 

उज्जैन:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) केंद्रीय कृषि मंत्री भारत सरकार शिवराज सिंह चौहान  के उज्जैन आगमन पर महापौर  मुकेश टटवाल द्वारा आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन दताना मताना स्थित एयर स्ट्रीट पर पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए किया गया।