इंदौर के NDPS और IPS स्कूलों को मिली बम से उड़ने का ईमेल, पुलिस प्रशासन अलर्ट पर

इंदौर।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से शहर में हड़कंप मच गया है। अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल के माध्यम से यह धमकी दी है। यह धमकी इंदौर के NDPS और IPS स्कूलों को मिली है।

इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। स्कूलों के कैंपस को खाली करवा दिया गया है।

पुलिस ने शुरू की जांच
धमकी मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूलों की तलाशी ली गई। साथ ही, पुलिस ने धमकी देने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। संभावना जताई जा रही है की परीक्षा भय से स्कूली विद्यार्थियों ने ही मेल किया हैस्कूल प्रशासन ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है। स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। स्कूलों में प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और छात्रों और स्टाफ को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

शहर में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद शहर में दहशत का माहौल है। माता-पिता अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं।