इंदौर-देपालपुर और इंदौर से राघौगढ़ को फोरलेन में बदलने की प्रक्रिया शुरू, वाहन दबाव के कारण चौड़ा करने की योजना 

इंदौर।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) इंदौर-देपालपुर और इंदौर से राघौगढ़ (नेमावर रोड) को फोरलेन में बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। देपालपुर रोड को फोरलेन में बदलने पर 786 करोड़ और नेमावर रोड को फोरलेन में बदलने पर 403 करोड़ रुपए की लागत आएगी। वर्तमान में ये दोनों सडक़ें टू लेन चौड़ी हैं, जिन्हें बढ़ते वाहन दबाव के कारण चौड़ा करने की योजना पर काम हो रहा है।
इसी के मद्देनजर मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने इंदौर से जुड़े इन दोनों महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करवाई है। 2023 में दोनों सडक़ों की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का काम शुरू हुआ था, जो अब पूरा हो चुका है। अब विभाग को यह तय करना है कि देपालपुर और नेमावर रोड को शासन के खर्च से चौड़ा किया जाए या फिर इसे टोल आधारित सिस्टम से फोरलेन में बदला जाए। सूत्र मानते हैं कि टोल आधारित सिस्टम लागू होने की संभावना कम है। अब शासन को उपयुक्त विकल्पों के साथ प्रोजेक्ट मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को इंदौर संभाग के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान अफसरों को निर्देश दिए हैं कि इंदौर-देपालपुर और नेमावर रोड फोरलेन में बदलने का काम जल्द शुरू किया जाए।लंबाई एक जैसी, लेकिन लागत अलग
एमपीआरडीसी के महाप्रबंधक राकेश जैन ने बताया कि देपालपुर और नेमावर रोड के जिन हिस्सों को फोरलेन में बदला जाना है, उनकी लंबाई करीब-करीब समान है। दोनों ही मार्ग लगभग 28-28 किलोमीटर लंबे हैं। दोनों की लागत इसलिए अलग-अलग है, क्योंकि देपालपुर फोरलेन प्रोजेक्ट में एक बायपास यशवंत सागर और दूसरा देपालपुर में बनाने की योजना है। नेमावर रोड पर भी एक कम लंबाई वाला बायपास बनेगा।

सांकेतिक चित्र-