उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) पूरा शहर डेंगू मलेरिया की चपेट में है, स्वच्छता अभियान के नाम पर केवल नौटंकी हो रही है, नगर निगम का संसाधन अमला होने के बावजूद शहर को सफाई व्यवस्था, जलभराव, गाजरघास से मुक्ति नहीं दिला रहा, नतीजतन शहरभर में लोग वायरल फीवर, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं।
शहर के उद्यानों, नालियों, गलियों में कई क्षेत्रों में जहां बारिश के दौरान जलभराव हुआ वहां अब गाजर घास उग रही है, कई जगहों में अभी भी पानी भरा हुआ है जिससे छोटी छोटी डबरियां बन गई है और अब ये सभी जगह डेंगू मलेरिया सहित अन्य बीमारियों को फैलाने वाले मच्छरों का उत्पादक केंद्र बन गए हैं। नगर निगम द्वारा की जाने वाली फॉगिंग बंद है, निर्धारित संसाधन होने बावजूद घास की कटाई नहीं की जा रही, जलनिकासी के पर्याप्त इंतजाम नहीं किये। जब कोई काम हो ही नहीं रहा तो ऐसे में बजट में इन सबके लिए की गई प्रावधान राशि का क्या होगा।
नगर निगम को चाहिए कि बारिश के बाद नालियों, उद्यान, गलियों में उगी घास, शहरभर में बनी पानी की डबरियां और उनके कारण पैदा हो रहे मच्छरों की समस्या का समूल नाश करे। नगर निगम और मलेरिया विभाग दोनों मिलकर इस समस्या का निराकरण करें और शहरवासियों को फैलने वाली बीमारियों से मुक्ति दिलाये।
सांकेतिक चित्र-