नई दिल्ली।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) इस साल सोने की कीमतों में आई जबरदस्त तेजी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मुनाफा देने में सोने का प्रदर्शन पिछले 17 सालों में सबसे बेहतर रहा है। इस साल अब तक निवेशकों को 31.33 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है। इससे पहले साल 2007 में निवेशकों को सबसे ज्यादा 31.02 फीसदी रिटर्न मिला था।
साल 2024 की शुरुआत में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोने का भाव 62000 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इसके बाद 9 मई तक दाम चढ़कर 72000 रुपये पर पहुंच गए। बजट में सोने पर आयात शुल्क घटने से इसकी कीमतों में तेज गिरावट जरूर आई थी, लेकिन बाद में इसने फिर रफ्तार पकड़ ली। 18 अक्तूबर को राजधानी दिल्ली में यह कीमत 79,900 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। जनवरी से अब तक सोने की कीमतों में करीब 18,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है।