असम में पटरी से उतरे ट्रेन के 8 डिब्बे, हादसे में किसी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं

नई दिल्ली।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) असम में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। यह हादसा लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के साथ हुआ, जिससे इस रूट्स पर आने-जाने वाली ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया। हालांकि, इस हादसे में किसी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं आई है।

असम के डिबालोंग स्टेशन के पास अगरतला-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को डिरेल हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन की टीम आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची और बोगियों से यात्रियों को बाहर निकाला। सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं। अब टीम इस दुर्घटना से प्रभावित पटरियों को साफ कर रही है। हालांकि, अभीतक ट्रेन हादसे की वजह पता नहीं चल सकी है।

रेलवे प्रशासन की ओर से घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। इस बीच रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 03674 263120 और 03674 263126 जारी किए। इस नंबर के जरिए कोई व्यक्ति हादसे से जुड़ी जानकारी और सहायता प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे की ओर से वैकल्पिक मार्गों और पुनर्निर्धारित सेवाओं पर अपडेट की जांच करने के लिए यात्रियों से भी संपर्क किए जा रहे हैं।