उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) राठौर समाज ट्रस्ट ने आगामी दीपावली मिलन एवं अन्नकूट महोत्सव 10 नवंबर को मनाएं जाने पर निर्णय लिया। इसके लिए समाज ने भव्य आयोजन की रुपरेखा तैयार की है। राठौर समाज अन्नकूट महोत्सव समिति संयोजक गोपाल राठौर ने बताया 10 नवंबर को सुबह 10 बजे श्री मदनमोहन वाटिका सदावल रोड पर दीपावली मिलन एवं अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जावेगा। अन्नकूट में भगवान मदनमोहन जी की महाआरती बोली लगाने का निर्णय लिया है। आपने बताया यह आयोजन समाज की एकता, सामाजिक समरसता और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादवको आमंत्रित किया है, साथ ही विधायक अनिल जैन कालूहेडा, सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, पार्षद डॉ योगेश्वरी राठौर, समाजसेवी येन्द्र राठौर, रमेश परिहार की उपस्थिति में संपन्न होगा। सामाजिक समरसता के लिए राज्य सभा सांसद उमेश नाथ जी महाराज, रामानुजाचार्य स्वामी रंगनाथाचार्य जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी आचार्य शेखर, भगवातचार्य पंडित विष्णु भट्ट रतलाम के आशीर्वचन होंगे ।
इस अवसर पर दानदाताओं के सम्मान के साथ दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। राठौर समाज के वरिष्ठ समाजसेवी तेजकुमार राठौर, विधी सलाहकार मनोहर लाल राठौर, संरक्षक शिवनारायण राठौर, अध्यक्ष पुरुषोत्तम राठौर सामगी वाले, सचिव धर्मेन्द्र मगरवा, कोषाध्यक्ष मदनलाल राठौर, नगर सभा अध्यक्ष विजय राठौर पीएचई, आशीष राठौर, राजेन्द्र परमार, अर्जुन परिहार, निलेश राठौर, युवा संगठन अध्यक्ष जितेंद्र राठौर, राठौर जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष राहुल राठौर, महिला महामंत्री निर्मला चौहान ट्रस्टी गणों आदि के नेतृत्व में घर घर निमंत्रण पत्रिका,दान सहयोग एवं सदस्यता हेतु बंधुओं के द्वार दस्तक दे रहें हैं। राठौर समाज ट्रस्ट , राठौर नगर सभा, राठौर समाज युवा संगठन एवं राठौर समाज महिला संगठन ने सभी सदस्यों को इस आयोजन में भाग लेने का निवेदन किया है । समाज की एकता, सामाजिक समरसता और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक साथ आएं।
फोल्डर का विमोचन, एक माह तक चलेगा घर घर निमंत्रण
राठौर युवा संगठन अध्यक्ष जितेन्द्र राठौर ने बताया कि 10 नवंबर 2024 रविवार को सुबह 10 बजे समाज की नवीन धरोहर सदावल रोड़ कार्तिक मेला परिसर में अन्नकूट महोत्सव आयोजन किया जाएगा। जिसका रंगीन फोल्डर का विमोचन भगवान सिद्धनाथ, मदनमोहन एवं श्री दास हनुमान जी का पूजन अर्चन कर किया गया। भगवान को आमंत्रित करते हुए फोल्डर समर्पित किया गया है। जिसकी शुरुआत भेरुगढ क्षेत्र के समाजबंधुओं से की गई। जो एक माह तक चलेगा। नवीन भूमि पर हो रहे आयोजन को लेकर समाजजनों में उत्साह दिखा एवं अन्नकूट में मुक्त हस्त से दान अनुदान दिया जा रहा है। फोल्डर का विमोचन राठौर समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक तेजकुमार राठौर,ट्रस्ट संरक्षक शिवनारायण राठौर,अध्यक्ष पुरुषोत्तम राठौर,कोषाध्यक्ष मदनलाल राठौर, ट्रस्टी गण पुरुषोत्तम पटेल,दिनेश सोलंकी,संतोष राठौर(डंपर),संजय राठौर(सर),अन्नकूट महोत्सव संयोजक गोपाल राठौर, सहसंयोजक नीलेश राठौर,सहसंयोजक अर्जुन परिहार,वरिष्ठ समाजसेवी आशीष राठौर, शिवनारायण राठौर,छगनलाल राठौर, महेश सैनिक,ओमप्रकाश राठौर (नगर निगम), युवा समाज सेवी मनोज राठौर(महावीर नगर),राजेश राठौर,जीतू राठौर, बंशीलाल राठौर आदि ने किया।