हरियाणा उत्तरप्रदेश के तर्ज पर निमाड़ के बमनाला से निकली डाक कांवड़ उज्जैन पहुंची,बारी बारी से कांवड़ को भाग-भाग कर आगे बढ़ाया 

उज्जैन |(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) यात्रा की शुरुआत मेल आश्रम से स्थित वेदा नदी एवं रुपा नदी के संगम स्थल से जल कांवड़ में भर कर प्रातः 10 बजकर 27 मिनट से हुई जो 210 किलोमीटर के विभिन्न मार्गो से होते हुए उज्जैन स्थित श्री बड़ा उदासीन अखाड़ा पर पहुची, रात्रि में यहां रात्रि विश्राम के बाद प्रातः बाबा महाकाल बाबा का सभी कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया गया। यात्रा का 13वां वर्ष था। मेल आश्रम बड़ा उदासीन अखाड़ा के महंत श्री हरनामदास जी बाबा के सानिध्य में और श्री हरिहर डाक मंडल तत्वाधान में प्रतिवर्ष यात्रा निकाली जाती है।
हरियाणा उत्तरप्रदेश के तर्ज पर निमाड़ के बमनाला से निकली डाक कांवड़ उज्जैन में पहुची इस बार यात्रा की 210 किलोमीटर दुरी थी जिसमें करीब सवा सौ कांवड़िए थे। जिन्होंने बारी बारी से कांवड़ को भाग-भाग कर आगे बढ़ाया और यात्रा मात्र 13 घंटे 38 मिनट पर पुरी की। इस यात्रा का उद्देश्य क्षेत्र की खुशहाली, सुख समृद्धि एवं आपसी सामंजस्य को बढ़ाना है। इस यात्रा में सर्व हिन्दू समाज के 10 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक श्रद्धालु शामिल हुए थे।
प्रवीण जायसवाल, धर्मेन्द्र साहु , कमलेश जायसवाल, व लक्की राठौड़ ने बताया की इस यात्रा को लेकर करीब दो माह से बैठको का दौर चलता रहा एवं पुर्व से ही तैयारीयों में आयोजक मंडल जुट गया था जिससे डाक कांवड़ यात्रा को लेकर भक्तों में बहुत उत्सुकता रहती है।
यात्रा में प्रमोद जायसवाल, बट्टु जायसवाल, मुकेश वर्मा, डाक्टर रितेश जायसवाल, जितेन्द्र जायसवाल, श्यामलाल राठौड़, राजा राठौड़, योगेश राठौड़, पुरूषोत्तम सेन, शिवमंगल तंवर, लालू तंवर, रवि महाजन, रोहित साल्वे, डाक्टर तुकाराम पंवार, राहुल राठौड़ सहित अनेक कांवड़िए शामिल रहे।