गौरव वीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती श्रृद्धा पूर्वक मनाई,राज्य शासन से माँग, स्मारक स्थल तक पहुँच मार्ग का निर्माण हो

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मंगलवार को  राठौर समाज उज्जैन  द्वारा वीर शिरोमणि श्री दुर्गादास राठौर की 386 वी जयंती के अवसर पर राठौर समाज उज्जैन द्वारा शानदार एवं ऐतिहासिक वाहन रेली निकाल कर वीर दुर्गादास जी राठौर के श्री चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की साथ ही समाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया गया|

—————————————————————-

क्षत्रिय गौरव वीर दुर्गादास जी की जयन्ती समग्र राजपूत समाज के तत्वावधान मे क्षिप्रा तट के समीप स्मारक पर 13 अगस्त को श्रद्धापूर्वक मनाई गई। एक वृहद् गरिमामय कार्यक्रम में उपस्थित राजपूत सरदारों द्वारा पूजन अर्चन कर वीर दुर्गादास की गौरव गाथाओ का वर्णन किया तथा स्थानीय स्मारक के समुचित विकास एवं आवश्यक सुविधाओं के लिए प्रस्ताव पारित कर प्रशासन से माँग किए जाने का निर्णय लिया। प्राथमिकता के आधार पर स्मारक स्थल तक पहुँच मार्ग के निर्माण हेतु राज्य शासन से माँग की गई है।
कार्यक्रम के संयोजक भरत सिंह हाड़ा द्वारा बतलाया गया कि वर्षभर इस स्मारक पर देश विदेश से अनेक श्रद्धालु आकर यहाँ अपने श्रृद्धासुमन अर्पित करते हैं। चूँकि यह एक ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक सम्पदा है जिसका संरक्षण पुरातत्व विभाग के अधीन है अतः शासन को आग्रह किया गया है की वे इसका यथासमय उचित संरक्षण करते रहें। जयंती अवसर पर कार्तिकेय सिंह पीपलियाहामा, भरत सिंह हाड़ा, राजदीप सिंह राठौड़ एडवोकेट झुमकी, शैलेंद्र सिंह राठौड़ झुमकी, यजुवेन्द्र सिंह सिसोदिया एडवोकेट छोटा रावला कायथा, महिपाल सिंह चौहान एडवोकेट डाबड़ी, प्रह्लाद सिंह सोनगरा रामवासा बँटी बना, गौरव सिंह सेंगर, प्रवीण सिंह राठौड़ भटपचालना, राजेंद्र सिंह चौहान कलेसर, रवींद्रसिंह सोलंकी जलवा, भूपतसिंह पवार कदवाली, कृष्णपाल सिंह झाला कचनारिया, मनोहर सिंह, हर्षवर्धन सिंह राठौड़, प्रह्लाद सिंह राठौड़ गांधीनगर गुजरात, बलदेव सिंह गांधीनगर गुजरात, दिलीप सिंह गांधीनगर गुजरात, वनराजसिंह गांधीनगर गुजरात आदि राजपूत समाजजन प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में संयोजक भरत सिंह हाड़ा द्वारा उपस्थित राजपूत सरदारों का आभार व्यक्त किया गया एवं प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा कि गई

—————————————-