कुश्ती में विजेताओं को बजरंगबली के गदा से किया सम्मानित,बाल केसरी, किशोर केसरी, तरुण केसरी सम्मान दिया

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संस्कृति भवन ऋषिनगर में नाग पंचमी के उपलक्ष्य में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुश्ती के प्रथम विजेताओं को बाल केसरी, किशोर केसरी ,तरुण केसरी के साथ व बजरंगबली के मुद्गल(गदा) से सम्मानित किया गया।

9 अगस्त शुक्रवार को हुई कुश्ती प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में  भूतपूर्व अध्यक्ष व समिति के सदस्य कैलाश नारायण शर्मा, निरीक्षणकर्ता जयकुमार राठौर, कुश्ती के कोच, निर्णायक अक्षय कुमार राठौर सरस्वती विद्या मंदिर संस्कृति भवन ऋषिनगर के भूतपूर्व छात्र व खेलो इंडिया के स्वर्ण पदक तथा साथ ही (एनआईएस) के प्रशिक्षक उपस्थित थे। आप वर्तमान में ऑनलाईन के माध्यम से भी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। प्रतियोगिता में आशा पंवार, संजय बैरागी, अलका भारद्वाज के निर्देशन में संपन्न हुई। अतिथियों का स्वागत कुश्ती के खिलाड़ी भैया-बहनों द्वारा किया गया। अथिति परिचय आशा पंवार ने दिया। आभार राधेश्याम आचार्य ने माना। प्रतियोगिता में बालवर्ग में पार्थ गहलोत, किशोर वर्ग में रवि सोलंकी, तरुणवर्ग में देवराज चौधरी प्रथम रहे। वहीं बहनों में बाल वर्ग में आराध्या धारकर, किशोर वर्ग में आंचल मिश्रा, तरुणवर्ग में तनुश्री ठाकुर प्रथम रहीं। विजेताओं को आचार्य परिवार द्वारा सम्मानित करते हुए विजेता खिलाड़ियों की भविष्य में और आगे जाने की सफल सुखद कामना की।