वर्ष में एक बार नागपंचमी पर खुलने वाले भगवान नागचंद्रेश्वर मन्दिर में दर्शन हेतु श्रद्धालुओं का तांता लगा,प्रशासन व्यवस्था सँभालने में लाचार नजर आया

उज्जैन 09 अगस्त।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) श्री महाकालेश्वर मन्दिर में दिनांक 09 अगस्त 2024 को नागपंचमी पर्व मनाया जा रहा है। श्री नागचन्द्रेश्वर भगवान के पट 08 अगस्त को रात्रि 12 बजे खुले एवं 09 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक दर्शन होंगे। समाचार लिखे जाने तक सात लाख से अधिक दर्शनार्थी दर्शन लाभ ले चुके थे। जिला प्रशासन श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति एवं जिला पुलिस की ओर से इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिये व्यापक व्यवस्थाएं की हुंकार भरी गई परन्तु प्रशासन व्यवस्था सँभालने में लाचार नजर आया।पण्डे पुजारी सहित प्रशासनिक अधिकारियो के परिवार वालो के लिए कोई नियम नजर नहीं आये केवल आम लोगो के साथ पत्रकार परिवार के लोग परेशानियों से जूझते नजर आये |

श्री महाकालेश्वर मंदिर के द्वितीय तल पर श्री नागचन्द्रेश्वर भगवान का 09 अगस्त को अपराह्न 12 बजे श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा के महंत विनितगिरी जी महाराज द्वारा पूजन किया गया। पूजन में संभागायुक्त डॉ.संजय गुप्ता, आईजी  संतोष कुमार सिंह, डीआईजी  नवनीत भसीन ,कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक  प्रदीप शर्मा, प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति मृणाल मीणा एवं अन्य अधिकारीगण भी सपरिवार मौजूद थे।
वर्ष में एक बार खुलने वाले भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिये हर श्रद्धालु लालायित रहता है और दूर-दूर से लोग यहां दर्शन लाभ लेने के लिये आते हैं। इस बार श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति तथा जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा जगह जगह पेयजल के प्वाइंट बनाएं गए। साथ की प्रमुख स्थानों पर मेडिकल टीम आवश्यक दवाओं के साथ तैनात रहीं।
कलेक्टर एसपी ने कि व्यवस्थाओं की सतत निगरानी 
 कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, प्रशासक मृणाल मीना सहित वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी कंट्रोल रूम से सभी व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए थे, साथ ही समय समय पर दर्शन व्यवस्था का निरिक्षण भी कर रहे थे। दिव्यांग और वृद्ध जनों को भगवान के दर्शन हो सके इस हेतु ई-रिक्शा और व्हीलचेयर का प्रबंध भी मंदिर समिति के द्वारा किया