उज्जैन में सट्टाखाई वाली की सबसे बड़ी कार्रवाई में 15 करोड़ से अधिक की नगदी बरामद, सट्टा बाजार में मचा हड़कंप

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) आज सुबह उज्जैन में सट्टाखाई वाली की सबसे बड़ी कार्रवाई सामने आई है। करोड़ों रुपए नगद मिलना सामने आए हैं। दो स्थान नीलगंगा व मुसद्दीपुरा पर पुलिस की दोपहर 12 बजे तक कार्रवाई जारी थी। बताया जा रहा है कि आधी रात के बाद क्राइम ब्रांच और साइबर की टीम ने एक तीन मंजिला मकान में दबिश मारी। जहां से करोड़ों का अवैध सट्टा कारोबार पकड़ा। पुलिस टीम को पता चला कि अवैध सट्टा कारोबार का संचालन नीलगंगा थाना क्षेत्र के इंदौर रोड स्थित एक चल रहा है। टीम ने मौके पर पहुंच कर उक्त मकान पर भी अपनी कार्रवाई शुरू की

शुक्रवार सुबह आईजी संतोष कुमार सिंह ने प्रदेश के इतिहास में सट्टे के विरुद्ध हुई अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही का पर्दाफाश किया. जिसमें इस सट्टे को खिलाने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के 9 आरोपियों से 15 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए हैं. नकदी के साथ ही विदेशी करेंसी, करोड़ों के लेनदेन का हिसाब, हाईटेक एप्लीकेशन, 41 मोबाइल, 19 लैपटॉप और एक आईपैड जप्त करने की जानकारी दी गई. जबकि इस गिरोह को चलाने वाला मुख्य सरगना पियूष चोपड़ा अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपए पुलिस बरामद कर चुकी है। एसपी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि कार्रवाई पूरी होते ही मामले का खुलासा किया जाएगा। वही पुलिस सूत्रों का कहना था कि प्रदेश का सबसे बड़ा सट्टा कारोबार होना सामने आया है।